Spread the love

गांव की सरकार  :

जिले में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव; दो ट्रांसजेंडर सहित कुल

635205 मतदाता चुनेंगे 132 गांव की सरकार….

सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही जिले में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान संपन्न कराने की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। जिसे लेकर चुनाव के सभी कोषांगो का गठन कर लिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं अन्य की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। जिसके तहत जिले में दो चरणों प्रथम एवं तृतीय चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके तहत जिले के कुल 1656 मतदान केंद्रों पर जिला परिषद के 17, पंचायत समिति के 168, मुखिया के 132 और वार्ड सदस्य के 1656 पदों के लिए मतदान होंगे।

Advertisements

 

गाँव की सरकार का बजा बिगुल,सरयकेला के 132 पंचायत में होगा चुनाव, आदर्श अचार संहिता हुआ लागू दिखे रिपोर्ट ….

झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें…*vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें……

मतदाता होंगे :-

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले में कुल 635205 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिनमें से 317950 पुरुष मतदाता, 317253 महिला मतदाता और दो ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान कर सकेंगे।

ऐसे होंगे दो चरणों में चुनाव :-

प्रथम चरण- प्रथम चरण में 14 मई को जिले के 4 प्रखंडों के 654 बुथों पर मतदान होगा। जिसमें इचागढ़ के 164, कुकड़ू के 104, नीमडीह 156 और चांडिल के 230 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिसकी मतगणना 17 मई को होगी।
तृतीय चरण- तृतीय चरण में 24 मई को जिले के 5 प्रखंडों के 1002 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे। जिसमें कुचाई प्रखंड के 129, खरसावां प्रखंड के 176, सरायकेला प्रखंड के 157, गम्हरिया प्रखंड के 269 एवं राजनगर प्रखंड की 271 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे। जिसकी मतगणना 31 मई को होगी।

 

बैलेट पेपर पर होगा मतदान :-

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन बैलेट पेपर पर किया जाएगा। जिसके लिए जिले में 1396 बड़ी, 336 मध्यम और 892 छोटी मतपेटियां उपलब्ध है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के चंदौली से जिले को कुल 2077 बड़ी मतपेटियां उपलब्ध हुई है।

कर सकेंगे अधिकतम खर्च :-

सभी 4 पदों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा की घोषणा की गई है। जिसके तहत ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदस्य ₹14000, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए ₹85000, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र सदस्य के लिए ₹71000 और जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र सदस्य के लिए ₹214000 अधिकतम खर्च उम्मीदवार कर सकेंगे।

जिले में कुल 300 मतदान केंद्र होंगे अति संवेदनशील :-

जिले में कुल 1022 भवनों में 1656 मतदान केंद्र पर मतदान होगा। जिसमें 665 सामान्य, 691 संवेदनशील और 300 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। इसके तहत ईचागढ़ प्रखंड में 31 सामान्य, 105 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुकड़ू प्रखंड में 67 सामान्य, 28 संवेदनशील और 9 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाए गए है। नीमडीह प्रखंड में 53 सामान्य, 65 संवेदनशील और 38 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चांडिल प्रखंड में 86 सामान्य, 92 संवेदनशील और 52 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुचाई प्रखंड में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है। जबकि 49 संवेदनशील और 80 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। खरसावां प्रखंड में 43 सामान्य, 70 संवेदनशील और 63 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार सरायकेला प्रखंड में 95 सामान्य, 52 संवेदनशील और 10 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गम्हरिया प्रखंड में 79 सामान्य, 176 संवेदनशील और 14 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राजनगर प्रखंड में 211 सामान्य, 54 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नगर निकाय रहेंगे चुनाव से मुक्त क्षेत्र  :-

जिले के आदित्यपुर नगर निगम, सरायकेला नगर पंचायत और कपाली नगर परिषद क्षेत्र को मतदान से मुक्त रखा गया है।

Advertisements

You missed