Spread the love

ईमानदारी पूर्वक आज निष्ठा के साथ अपना कार्य संपादित करें

मतदान कर्मी : अपर उपायुक्त……

सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के नामित तीसरे चरण मे सरायकेला प्रखंड के पांच प्रखंड हेतु चुनाव किया जाना है। जिसके सफल संचालन को लेकर वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के नेतृत्व मे नृपराज प्लस उच्च विद्यालय सरायकेला मे इस हेतु सभी प्रतिनियुक्त P1, P2, P3 एवं पीठासीन पदाधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

जिसको लेकर सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरायकेला अनुमंडल मे तीसरे चरण मे चुनाव निर्धारित है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य मे प्रतिनियुक्त ऐसे पीठासीन जो किसी कारणवश प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग नहीं ले पाए हो उनके लिए रविवार 22 मई को नृपराज प्लस टू विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में उन्होंने कहा जिले के प्रथम चरण चांडिल अनुमंडल हेतु प्रतिनियुक्त ऐसे पीठासीन पदाधिकारी जो प्रशिक्षण कार्यशाला में या मतगणना कार्य में भाग नहीं लिए हैं, उनके विरुद्ध जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत उपायुक्त महोदय के द्वारा नियम संगत कार्रवाई की जा रही है।

आगे सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी जो निर्वाचन कार्य के दौरान अनुपस्थित पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध भी नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम मे श्री कुमार ने सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, कर्मीगण एवं मतगणना कर्मचारी से अपील करते हुए प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने एवं अपने कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को बकाया राशि और सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों को प्रदान की जाने वाली राशि का भी भुगतान किया जायेगा।

Advertisements

You missed