बैलों की तस्करी करने और चालक का अपहरण करने के मामले में
सराइकेला पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सरायकेला। बैलों की तस्करी करने और स्कॉर्पियो सहित चालक का अपहरण करने के चर्चित मामले का सरायकेला पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खुलासा कर लिया है। इस संबंध में सरायकेला पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों बैल तस्कर और अपहरणकर्ता मोहिरुद्दीन अंसारी एवं उसके सहयोगी बैल तस्कर जवाहरलाल महतो और सुभाष महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 8 जून को सूचना प्राप्त हुई कि सरायकेला थाना अंतर्गत सीमलबेड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा 19 अप्रैल को पकड़ कर रखा गया है। साथ ही उक्त मवेशी के तस्कर द्वारा एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो को उसके चालक मुरारी गोप के साथ अपहरण कर लिया गया है। एवं अपहरणकर्ता द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि 19 बैलों को छोड़ा जाएगा तभी अपहृत मुरारी गोप स्कॉर्पियो के साथ छोड़ा जाएगा। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में 1 दिन का गठन कर सीमलबेड़ा गांव भेजा गया। जहां से 19 बैलों को जप्त करते हुए अपहृत मुरारी गोप को सफेद रंग के स्कॉर्पियो के साथ बरामद कर लिया गया। जांच के क्रम में स्कॉर्पियो से बरामद एक मोबाइल के माध्यम से अपहरणकर्ता मोहिरुद्दीन अंसारी सहित उसके सहयोगी बैल तस्कर जवाहरलाल महतो एवं सुभाष महत्व को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में सरायकेला पुलिस टीम शामिल रही।