Spread the love

नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पोक्सो कोर्ट ने 12 को पाया

दोषी, 10 जून को होगा सजा के बिंदुओं पर फैसला।

सरायकेला। पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में 12 लोगो को दोषी पाया है. सजा के बिंदुओं पर 10 जून को सुनवाई होगी. बताते चलें कि दिनांक 28 अगस्त 2019 को जमशेदपुर के साकची स्थित लालजी होटल से अपने मित्र अर्शदीप के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से रात्रि 8:00 बजे निकली। नाबालिग के साथ सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के मरीन ड्राइव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी.

दुष्कर्मियों ने नाबालिक के मित्र अर्शदीप को मारपीट कर भगा दिया था। और उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में चांडिल थाने में पोस्को एक्ट 52/ 19 के तहत 106/ 19 दर्ज किया गया था. मामले के अनुसंधान एवं दस्तावेजों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू, वृंदावन कुम्हार उर्फ साधु, वीरेंद्र महाली उर्फ फांची, परशुराम महाली, रमेश कुमार, महादेव कुम्हार, राजेश कुमार सिंह, सुखेंन सिंह सरदार, महेश्वर सिंह सरदार, बद्रीनाथ सिंह सरदार, सन्यासी दास और गुरुधर महाली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इनमें से महेश्वर सिंह सरदार जमानत पर था, जिसे मंगलवार को सुनवाई के बाद हिरासत में ले लिया गया है.

सुनवाई के दौरान 31 गवाहों ने अपनी गवाही दी. इसमें पीड़िता के पक्ष से लोक अभियोजक ने 29 डॉक्यूमेंट एवं 16 साक्ष्य प्रस्तुत किए थे. पॉस्को कोर्ट के स्पेशल जज अमित शेखर ने सभी आरोपियों को धारा 323, 341, 342, 354, 354(a), 354(b), 376(d), 395, 504, 506, 34 आईपीसी और पोस्को सेक्शन 6 व 10 के तहत दोषी करार दिया है. मामले में पीड़िता की ओर से विशेष लोक अभियोजक पोस्को अशोक कुमार राय पैरवी कर रहे हैं.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…