Spread the love

इचागढ़ एवं नीमडीह के जिप प्रत्याशियों के

नामनिर्देशन पर पत्र की हुई स्कुटनी, सभी सही

पाए गए…..

सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित आईटीडीए परियोजना निदेशक के कार्यालय में बनाए गए नामांकन कक्ष में सोमवार को निर्वाचित पदाधिकारी आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु ने चांडिल अनुमंडल अंतर्गत इचागढ़ एवं नीमडीह प्रखंड के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामनिर्देशन पर पत्र की समीक्षा की।

Advertisements
Advertisements

जिसमें सभी नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। जानकारी हो कि जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चार प्रखंड में प्रथम चरण में पंचायत का निर्वाचन हो रहा है। जिसके तहत 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान विभिन्न पद के लिए प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया जिसकी संवीक्षा सोमवार से हो रही है।

अनुमंडल के विभिन्न जिला परिषद सदस्य क्षेत्र से कुल 40 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिसमें 21 पुरुष प्रत्याशी एवं 19 महिला प्रत्याशी हैं। सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार दौराईबुरु ने ईचागढ़ प्रखंड एवं निमडीह प्रखंड के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की।

ईचागढ़ प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1 से दो महिला प्रत्याशी तथा क्षेत्र संख्या 2 से पांच पुरुष प्रत्याशी समेत कुल 7 प्रत्याशियों में नामांकन पत्र दाखिल किया है। निमडीही प्रखंड क्षेत्र संख्या 4 से 16 पुरुष एवं एक महिला समेत कुल 17 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

समीक्षा के दौरान सभी प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए और किसी प्रत्याशी का पर्चा रद्द नहीं हुआ। मंगलवार को चांडिल एवं कुकडु प्रखंड के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नामनिर्देशन प्रपत्र की समीक्षा होगी।

Advertisements