सरायकेला प्रखंड भाग एक से निवर्तमान जिप अध्यक्षा
शकुंतला महाली ने किया नामांकन…..
सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में जिला परिषद सदस्य पद के लिए लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाने को लेकर निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्षा शकुंतला महाली ने सोमवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रथम प्राथमिकता के रूप में आम जनता की सेवा के उद्देश्य को लेकर भी चुनाव मैदान में हैं। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रहेंगी।
