स्नेक कैचर राजा बारिक ने कालापाथर के खेत से रेस्क्यू किया एक 12 फीट लंबा अजगर सांप….
सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला प्रखंड के कालापाथर गांव स्थित एक खेत में रविवार की सुबह एक विशाल लंबा अजगर सांप नजर आया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत और कौतूहल दोनों ही देखा गया। चुंकि उक्त अजगर सांप ने बकरी के एक छोटे बच्चे को निकला हुआ था इस कारण उसमें मूवमेंट काफी धीमा था। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना त्वरित रूप से स्नेक कैचर राजा बारिक को दी।
सूचना के साथ मौके पर पहुंचे राजा बारिक ने सुरक्षित तरीके से उक्त अजगर सांप को रेस्क्यू किया। और लोगों को भी इससे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके बाद राजा बारिक ने रेस्क्यू किए गए लगभग 12 फीट लंबे उक्त अजगर के सांप को लेकर सुरक्षित समीप के जंगल उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ आए। ग्रामीणों ने इसके लिए राजा बारिक का आभार जताया।
Related posts:
