Spread the love

6 जून से शुरू होगी कक्षा 1 से 7 के बच्चों की वार्षिक परीक्षा….

(मैट्रिक और इंटर की तरह दो यूनिट में ली जाएगी 3री से 7वी की परीक्षा)

सरायकेला: कक्षा 1 से 7 तक में पढ़ने वाले बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 6 जून से किया जाएगा.कक्षा 3 से 7 तक के विद्यार्थियों का मैट्रिक और इंटर के तर्ज पर दो यूनिट में परीक्षा ली जाएंगी.प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने इस बाबत पत्र जारी कर सभी जिले को उचित निर्देश दिया है.पत्र के माध्यम से यह कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले 1ली से 7वी तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन 6 जून से 15 जून तक किया जाना है.

Advertisements
Advertisements

उक्त परीक्षा में पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों का मौखिक मूल्यांकन किया जाएगा तथा कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों का 100 अंक की परीक्षा ली जाएगी जिसमे 80 की दो यूनिट में लिखित परीक्षा ली जाएगी.पहले यूनिट में 40 अंक का ऑब्जेक्टिव तथा दूसरे यूनिट में 40 अंक का सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर देना होगा.तथा 20 अंक विद्यालय स्तर पर बच्चो का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा.सभी परीक्षाएं 3 घंटे 15 मिनट की होगी जिसको डेढ़ घंटे के दो यूनिट में बांटा गया है.परीक्षा की समाप्ति पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संकुल स्तर पर होगा जिसकी निगरानी का दायित्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया है.

Advertisements

You missed