Spread the love

बिजली के तार में अचानक से 440 वोल्ट का करेंट दौड़ने से

एक लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान…..

सरायकेला: बिजली के दो तार के आपस में टकराने से 440 वोल्ट की करेंट दौड़ने लगी। जिसके कारण कई उपभोक्ताओं का पंखा, फ्रीज,कुलर और मोबाइल का चार्जर जल गया.बिजली द्वारा की गई इस बर्बादी से लगभग एक लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया. हालांकि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी।

घटना मंगलवार की रात लगभग 3 बजे की है। जब सरायकेला के सिंचाई कॉलोनी में दो बिजली के तार एक पेड़ की डाली के हिलने से आपस में सट गए। जिसके कारण तार में 440 वोल्ट का करेंट दौड़ने लगा। जिसकी वजह से कई उपभोक्ता का पंखा,किसी का कुलर तो किसी का फ्रीज और मोबाइल चार्जर खराब जल गया. बिजली के द्वारा उपभोक्ताओं को पहुचाई गई हानि में क्षति की शिकार हुई

गृहणी छाया सिंह ने बताया कि इस हानि में कही न कही बिजली विभाग की भी लापरवाही है. अगर बिजली के तार और खंभे के पास के पेड़ की डाली को समय पर छांट दिया गया होता तो उपभोक्ताओं को इतना बड़ा नुकसान नहीं उठाना पड़ता. इस हाई वोल्टेज में गृहणी छाया सिंह का दो पंखा जल गया है.

Advertisements

You missed