Spread the love

नवनिर्वाचित मुखिया पानो माहली ने अपने स्तर से श्रमदान कर की

सडक की मरम्मति,कहा पंचायत को बनाएंगे आदर्श…..

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत के सभी गावों को पंचायत मुख्यालय व महालिमोरुप रेलवे स्टेशन एवं बाजार से जोड़ने वाली लगभग एक किमी की जर्जर सड़क को मुरुप पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पानो महाली ने श्रमदान कर मरम्मति की। नवनिर्वाचित मुखिया पानो माहली ने बताया कि जगन्नाथपुर के रांगाटांड चौक से लेकर महालिमोरुप रेलवे स्टेशन तक की सड़क पंचायत की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है।

इस सड़क से पंचायत के सभी गाव के लोगों के साथ अन्य पंचायत के लोगो का भी आवागमन होता है। लेकिन पिछले 12 वर्षो से इस सड़क की किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नही ली। जिससे लोग जर्जर सड़क पर चलने को विवश थे। जर्जर स़ड़क के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई। पंचायत चुनाव में मुखिया के रुप में निर्वाचित होने के बाद पानो माहली ने सबसे पहले इस सड़क का मरम्मति करने का बीड़ा उठाया। और अपने स्तर से श्रमदान कर सड़क में मिट्टी मुरुम डालकर चलने लायक बनाई।

उन्होने बताया कि बाद में इस स़ड़क का पक्कीकरण किया जाएगा। जानकारी हो कि मुखिया का चुनाव जीतने के बाद पानो माहली मुखिया पद की शपथ भी नही ली है। इसके वावजूद वे क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान करने में जूट गयी है। मुखिया ने बताया कि खासकर बरसात के बाद सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे व पत्थर आ जाने से सड़क की स्थिति खराब हो जाती है। जिसमे पैदल चलने के साथ-साथ इमरजेंसी में गाड़ियों का आवागमन भी नहीं हो पाता।

मुखिया ने बताया कि पंचायत के सभी जर्जर सड़कों की मरम्मति की जाएगी। जानकारी हो महालिमोरुप रेलवे स्टेशन, महालिमोरुप का बाजार व पंचायत मुख्यालय को यह सड़क जोड़ती है। गावं की सरकार बने दो टर्म हो गए। लेकिन जनप्रतिनिधियो ने इस जर्जर सड़क की सुध नहीं ली। जिसके कारण इस बार के पंचायत चुनाव में यह जर्जर सड़़क मुख्य मुद्दा बना और बदलाव की लहर बनी। जिसके बाद पानो माहली भारी बहुमत से मुखिया के पद पर निर्वाचित हुई। मुखिया पानो माहली के सकारात्मक कार्य से पूरे पंचायत के लोग खुश है। मौके पर समाजसेवी शंभु माहली, संजय प्रधान, जगत किशोर प्रधान, भिरगु प्रमाणिक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed