Spread the love

सरायकेला प्रखंड के आठ निजी विद्यालयों के U DISE

कोड होंगे निरस्त……

सरायकेला: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रखंड अंतर्गत चल रहे आठ निजी विद्यालयों के खिलाफ पत्र लिख कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदू तिग्गा से इनके यू डायस कोड को निरस्त करने की अनुशंसा की है.इस विषय पर जानकारी देते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 में 31 मार्च तक नामांकन करने का निर्देश दिया गया था.बाद में नियत समय तक नामांकन कार्य पूरा नहीं हो पाने के कारण अंतिम तिथि को 10 अप्रैल तक बढ़ाया गया है

Advertisements
Advertisements

किन्तु प्रखंड अंतर्गत आठ विद्यालय ऐसे है जहां का नामांकन शून्य है जिसके कारण स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में विद्यालय का नामांकन नहीं किया गया है. विद्यालयों के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए अभी तक नामांकन नहीं किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि ये विद्यालय वर्तमान में चलन में नहीं हैं.जिसके कारण इन विद्यालयों के यू डायस कोड को निरस्त करने की अनुशंसा की गई है.

यू डायस कोड निरस्त करने के लिए अनुशंसा करने वाले विद्यालयों में शामिल है

जिन विद्यालयों का यू डायस कोड निरस्त किए जाने की अनुशंसा की गई है उनमें सप्तऋषि सेवा स्कूल,सप्तऋषि सेवा स्कूल,न्यू रेनबो स्मार्ट इंग्लिश स्कूल, बाल ज्ञान केंद्र गुड़ियाडीह वार्ड नंबर 10,मां शारदे बाल ज्ञान केंद्र गुड़ियाडीह वार्ड नंबर 10,संस्कार प्ले स्कूल, जेवियर इंग्लिश स्कूल और स्टेप मैरी स्कूल शामिल है.

Advertisements

You missed