Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में मना वीर कुंवर सिंह

जयंती; बाल संसद का हुआ गठन……

सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के शांतिकुंज में पूरे हर्षोल्लास के साथ बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह को एक महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त के रूप में हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी अंग्रेजों से हार नहीं मानी। लगातार अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष करते हुए सात बार लड़ाइयां लड़ी। और सभी में जीत हासिल की। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय के बाल संसद का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अंकिता पति को अध्यक्ष, देवाशीष मिश्रा को उपाध्यक्ष, रश्मिता पति को सचिव, सुलेखा प्रधान को उप सचिव, आशीष साहू को सेनापति, अभिषेक महतो को उप सेनापति, आकांक्षा मिश्रा एवं शुभेच्छा पति को वंदना प्रमुख, अंजलि कर मोदक को अनुशासन प्रमुख, श्वेता साहू को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमुख, राखी महतो को चिकित्सा प्रमुख, खुशबू साहू को सांस्कृतिक प्रमुख, अभिमन्यु और अंकिता मिश्रा को प्रचार प्रसार प्रमुख, धीरज कुमार को शारीरिक एवं खेलकूद प्रमुख सहित राहुल त्रिपाठी एवं मनीष महतो को विद्यालय संरक्षण प्रमुख बनाया गया।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से करेंगे।

Advertisements

You missed