प्रेम प्रसंग में हुई थी विक्रम की हत्या, गम्हरिया पुलिस ने पति
सहित चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल……
सरायकेला। बीते 25 मई को गम्हरिया थाना अंतर्गत पावर ग्रिड के नाले में संदिग्ध हालत में मिले एक पुरुष के शव के मामले का खुलासा गम्हरिया पुलिस ने कर लिया है। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने गम्हरिया थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस को अनुसंधान में विलंब हुआ।
जबकि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला। मृतक विक्रम कुमार महतो गोडा जिला का रहने वाला था। वह आदित्यपुर के एफेक्स कंपनी में काम करता था। विक्रम का एक शादीशुदा महिला सुषमा पूर्ति से प्रेम चल रहा था। जिसका पता सुषमा के पति सितारा पूर्ति को चलने के बाद उसने पत्नी के साथ अन्य साथियों से मिलकर हत्या का प्लान बनाया।
विक्रम को महिला सूचना द्वारा अपने घर दुगनी बुलाया गया। और घर के अंदर हत्या के इरादे से छुप कर बैठे पति और उसके साथी ने रस्सी से गला घोट कर एवं कुल्हाडी से मारकर विक्रम की हत्या कर दी। लाश को चुनाव प्रचार के पोस्टर में लपेट कर बोरा में भरकर कांड्रा टॉल पार करते हुए पावर ग्रिड के झाड़ियों में फेंक दिया। दिल को तसल्ली नहीं होने पर फिर दूसरे दिन बोरा काटकर नाला में डाल दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला ने बताया कि महिला सुषमा पूर्ति, पति सितारी पूर्ति, मंगल सिंह पूर्ति एवं जय सिंह पूर्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सभी कंपनी में कार्यरत हैं।