Advertisements
Spread the love

श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र की सत्संग आयोजित

चांडिल : गुरुवार को नीमडीह रेलवे फाटक के पास परम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र की प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल पर बैशाख संक्रांति के शुभ अवसर पर सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया। सत्संग में हजारों आंचलिक गुरुभाई एवं माताऐं उपस्थित हुए। रित्विक गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्संग सुनने से कई आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं। यह आत्मा को शुद्ध करता है, नकारात्मकता को कम करता है, सकारात्मक विचारों को बढ़ावा देता है और आत्मिक विकास के लिए एक मार्ग प्रदान करता है। सत्संग में आदर्श लोगों के साथ समय बिताने का मौका मिलता है, जो आत्मिक शुद्धि और विकास में मदद करता है। इस अवसर पर गंगा प्रसाद सिंह,प्रयाग चन्द्र पाण्डेय, सत्येन महतो, शीतल चन्द्र महतो, दीपक कुमार, जगजीवन, शिवराम, देवाशीष महतो आदि उपस्थित थे। पूरे दिन चना, गुड़, चूड़ा, दही प्रसाद वितरण किया गया।

You missed