Spread the love

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर सौरभ की पेटिंग चर्चा का विषय बना हुआ है …

चांडिल (परमेश्वर साव ) कलाकारों का मन अति कोमल होता है । किसी भी घटना को आने जिदगी का एक हिस्सा बना लेता है और लोगों को संदेश देकर अपनी समाजिक दायित्व का निवार्हन करता है । चाण्डिल क्षेत्र में लगातार दुर्धटना से हो रही मौत और अधिकांश मौत यातायात के नियमों को नजर अंदाज कर चलने से हो रही है । स्थानीय होने का दर्द को महसूस किया और चाण्डिल के चैनपुर निवासी सौरभ प्रामाणिक ने रंग भर कर समाज को यातायात के नियमों के महत्व को दर्शया है ।

सौरभ ने हेलमेट के अन्दर सुन्दर घर को दर्शाया है । जो जीवन के उन रंगों को बता रहा है । कि जिस तरह सुर्य की किरणें और जाड़ा गर्मी और बरसात से घर की रक्षा हेलमेट की तरह दिवार पर लगी रंग करती है । उसी तरह हेलमेट हमारी सर की रक्षा कर जिदगी बचाने का काम रहता है । सौरभ की यह तस्वीर क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।

 

Advertisements

You missed