सावन की दूसरी सोमवारी: मधुआबेड़ा गाँव के 27 कांवरिया पैदल चलकर पहुंचे चित्रेश्वर शिव मंदिर, किया जलाभिषेक
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखण्ड के चित्रेश्वर पौराणिक शिव मंदिर में सावन मास के दुसरे सोमवार मौके पर कांवरियों एवं भक्तों की भीड़ उमड़ी. यह पुराना शिव मंदिर इस क्षेत्र का काफी प्रसिद्ध शिव मंदिर है. धालभूम राजा एवं भंज राजा के बीच में सीमा विवाद को लेकर बाबा के लिंग अंदर से ही दो भाग में विभक्त हो गए हैं. यह देखने के लिए बड़ी दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. यहां श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते हैं. प्रचलित है कि चित्रेश्वर बाबा से वर मांगने से लोगों की मन्नते पूरी हो जाती है. इस दौरान चित्रेश्वर शिव मंदिर में सावन माह में दुसरे सोमवार को बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव के 27 श्रद्धालु ने जल चढ़ाने के लिए 25 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचा और जलाभिषेक किया.
Advertisements
Advertisements