Spread the love

 चौथे दिन तीनों विधानसभा सीटों के लिए खरीदे गए 13 नॉमिनेशन फॉर्म. सविता महतो सहित चार ने किया नॉमिनेशन…

 सरायकेला: संजय मिश्रा । विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने और नॉमिनेशन करने के चौथे दिन सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा सीट के लिए कल 13 नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे गए। जबकि चार ने नॉमिनेशन किया। नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने के तहत 50-ईचागढ़ विधानसभा सीट के लिए 6, 51-सरायकेला विधानसभा सीट के लिए 4 और 57-खरसावां विधानसभा सीट के लिए तीन नॉमिनेशन फॉर्म द्वारा खरीदे गए।


नॉमिनेशन फॉर्म भरने के तहत ईचागढ़ विधानसभा सीट के लिए एकमात्र सविता महतो ने झामुमो प्रत्याशी के तौर पर एसडीओ चांडिल के समक्ष नॉमिनेशन पत्र दाखिल किया। मौके पर उन्होंने कहा कि उनका घर मजबूत है, तो दूसरे के घरों को क्यों देखा जाए। मौके पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उनके मामा चारु किस्कू और गुरुचरण किस्कू मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान आजसु पूर्व सदस्य कार्तिक महतो एवं नगर परिषद कपाली के कांग्रेस नेता सरवर आलम ने झामुमो का दामन थामा।

सरायकेला विधानसभा सीट से भी एकमात्र नामांकन पत्र झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा जेएलकेएम के प्रत्याशी प्रेम मार्डी द्वारा दाखिल किया गया। दर्जनों समर्थकों के साथ सरायकेला पहुंचने के पश्चात उन्होंने प्रोटोकॉल के साथ सरायकेला एसडीओ कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। मौके पर उन्होंने झारखंड माटी के हित में विधानसभा चुनाव मैदान में परिवर्तन की मांग को लेकर आने की बात कही।

खरसावां विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा जेएलकेएम प्रत्याशी पांडू राम हाईबुरु एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खूंटपानी के प्रेम कांडेयांग ने सरायकेला पहुंचकर निर्वाचित पदाधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व जेएलकेएम प्रत्याशी पांडू राम हाईबुरु उर्फ सिरजोन हाईबुरु भारी भीड़ के साथ खरसावां शहीद स्थल पर शहीदों को नमन करते हुए मां आकर्षिनी पीठ पहुंचकर माता के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। आम जनता से जुड़े मुद्दे ही उनके मुद्दे होंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से दामोदर सिंह हांसदा, पार्टी के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष नवीन महतो, जिला अध्यक्ष दीपक महतो, अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय महासचिव कियाम हुसैन, मोहम्मद नसीम, महेश महतो, ललित महतो, तपन महतो, विजय महतो, पोली हो सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…