Spread the love

सरायकेला : गम्हरिया केरला पब्लिक स्कूल के १७ साल के बच्चे का सड़क हादसे में मौत

रिपोर्टर – जगबंधु महत

सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम करीब 8 बजे केरला पब्लिक स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र केशव महतो की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, तेज़ रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने पैदल सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी और कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केशव महतो ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था तभी यह हादसा हुआ। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही केशव दूर जा गिरा और बीच सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद लेकर पैसेंजर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव महतो अपने शिक्षक पिता का इकलौता बेटा था। केशव महतो मूल रूप से छोटा बड़ामारी का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में उसका परिवार केरला पब्लिक स्कूल के पीछे रहता था। उनके पिता दुर्गा चरण महतो पेशे से एक सरकारी शिक्षक हैं।

घटना के बाद गम्हरिया पुलिस द्वारा फरार बोलेरो चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तेज़ रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सख्त ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

You missed