Spread the love

श्री झारखंड सीमेंट प्लांट की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कल 18 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन; प्लांट अधिकारियों ने भी किया रक्तदान…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला ब्लड बैंक में श्री झारखंड सीमेंट प्लांट खरसावां के तत्वावधान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्लांट के अधिकारी संजय कुमार शर्मा, मेडिकल डिपार्टमेंट के सानूब टीएस, एचआर सौरभ कुमार, एनवायरनमेंट के अमित दीक्षित, सिक्योरिटी के पंकज सिंह, लॉजिस्टिक के आशीष कुमार, संतोष कुमार मोहाराणा, रोशन लाल, अमित कुमार पति, सौरिश मिश्रा, शौकत अली, एकाउंट्स के जॉनी रजवार एवं सूरज कुमार प्रसाद, गणेश महतो, नितेंद्र कुमार तथा पाल सिंह गोप ने रक्तदान किये।

Advertisements

इस दौरान कल 18 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया। मौके पर सरायकेला ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह एवं लैब टेक्नीशियन अर्धेन्दू कुमार सिंह सहित मेडिकल टीम ने सुरक्षित तरीके से ब्लड का कलेक्शन करते हुए मौजूद लोगों को ब्लड डोनेशन के महत्व और उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देते हुए उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

You missed