रियूनियन पर 42 वर्षों बाद मिले काशी साहू कॉलेज के 1982 के छात्र, साथ बैठ सभी ने याद किया पुराने दिनों को और शेयर किया जिंदगी का सफरनामा…
सरायकेला: संजय मिश्रा । काशी साहू कॉलेज सरायकेला के 1982 बैच के छात्रों ने 42 वर्षों के बाद मिलन समारोह का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने 42 वर्षों के बाद सरायकेला कुदरसाई स्थित जलसा रेस्टोरेंट में मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे से मिले। जिसमें 24 से अधिक संख्या में छात्र-छात्रा अपने परिवार सहित उपस्थित हुए।
ज्ञात हो की 1969 में काशी साहू कॉलेज सरायकेला का उद्घाटन हुआ था, तब से अभी तक किसी भी बेच के द्वारा किया जाने वाला यह पहला मिलन समारोह रहा। जो काफी सफल और उत्साहवर्धक बताया गया। बताया गया कि मिलन समारोह को सफल बनाने में मुख्य आयोजन कर्ता के रूप में प्रदीप चौधरी, शंकर परीक्षा और शुभेंदु सतपति की सक्रिय भूमिका रही। अधिकांश छात्र छात्राएं सरायकेला से बाहर रहकर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी या व्यापार कार्यों में व्यस्त हैं और बहुत से छात्र रिटायर्ड भी हो चुके हैं।
मौके पर सभी ने एक दूसरे से मिलते हुए अपने पुरानी यादों को शेयर किया। और वर्तमान के जीवन सफल पर भी चर्चा की। इस अवसर पर केएस कॉलेज एलमुनि संगठन सरायकेला का गठन करने के साथ-साथ छात्राओं ने आपस में बैठकर भविष्य के लिए कई प्रकार की सामाजिक और अन्य गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए योजनाएं भी बनाई गई। बताया गया कि यह बैठक का प्रथम प्रयास था और जो की काफी सफल भी रहा।
इसमें मुख्य रूप से सत्यवान कुंभकार, मनबोध मिश्रा, माधव मंडल, खितिष् कर, रविंद्र पटनायक, चित्रा पटनायक, विनोद प्रजापति, अश्वनी दास, गौरी शंकर साहू, राकेश आचार्य सहित कई छात्र-छात्राएं परिवार सहित उपस्थित रहे।