सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय प्रकाश चंद्र महतो की हुई मौत, स्वजनों और जेबीकेएसएस ने मुआवजे की मांग को लेकर सरायकेला थाना के समक्ष किया प्रदर्शन।
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह तकरीबन पांच बजे सीनी मोड़ के समीप बड़ा काकड़ा के नीलमोहनपुर निवासी 35 वर्षीय प्रकाशचंद्र महतो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इधर घायल घायल अवस्था में प्रकाशचंद्र महतो को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। उसकी स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब स्वजनों व झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति को हुई तो मुआवजा व ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मालिक से 25 लाख रुपये मुआवजा की मांग को लेकर शव को एम्बुलेंस में रखकर सरायकेला थाना परिसर में प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
यह है मामला:-
नीलमोहनपुर निवासी प्रकाश चंद्र महतो प्रतिदिन की तरह गम्हरिया स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए बाइक से जा रहा था। सीनी मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रुप से घायल होकर प्रकाशचंद्र महतो सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और फंस गई। जिसके कारण चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर सरायकेला पुलिस ट्रक मालिक को थाना में बुलाने का प्रयास कर रही है। झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी ने बताया कि ड्यूटी जाने के दौरान हादसे में युवक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई है। स्वजनों ने थाना में शव के साथ प्रदर्शन कर 25 लाख मुआवजे की मांग ट्रक मालिक से की जा रही है।
संतोष कुमार मिश्रा, एसडीपीओ सरायकेला।
बड़े वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। मुआवजे को लेकर शव के साथ स्वजन थाना पहुंचे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
