जामजोड़ा में मनसा पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला : संजय मिश्रा । जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जामजोड़ा गांव में शुक्रवार की रात मनसा पूजा के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सोहन एंड डांस बूगी-वूगी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी, हिंदी, बांग्ला, उड़िया, संबलपुरी, संथाली आदि गीतों पर देर रात तक ग्रामीण दर्शक झूमते रहे।
टीम के कलाकारों ने शैम्पू कोरा चूल…., कोंदे गेली गो…., दिलबर-दिलबर…., रशियन विदेशी लागछे गो…., एक दिन एक बूढ़ा साईकिल से गेलो हाट आदि गानों पर आकर्षक और मनमोहक डांस से समां बांध दिया। कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विदित हो कि जामजोड़ा गांव के ही दामू मंडल के सौजन्य से प्रतिवर्ष मनसा पूजा के दौरान इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता गोविंदा पति, भीमसेन मंडल, लालचंद महतो, सुभाष महतो, बाबूलाल मंडल, अशोक मंडल, शंकर मंडल, सूरज मंडल आदि मौजूद रहे.