Spread the love

पुरूनिया पंचायत में आजसू पार्टी के ग्राम प्रभारियों की हुई बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। रविवार को आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय ग्राम प्रभारी का एक बैठक खूंटपानी प्रखंड के पुरूनिया गांव में प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तांती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला-खरसावां जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो व खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका उपस्थित हुए.

बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर एवं लोक सभा चुनाव पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान सरायकेला-खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष सह खूंटी लोक सभा प्रभारी राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरी बाहरी लोंगों को देने का काम किया गया है.

झारखंड के पढ़े लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. लेकिन सरकार को नौजवानों की कोई चिंता नहीं है. वहीं खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन के गर्व से पैदा हुई पार्टी है. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली पार्टी है, जिसके बदौलत आज अलग राज्य हुआ है.

मौके पर दर्शन सिंह हाईबुरू, अभिषेक बानरा, राजेंद्र कुमार तांती, जीवन होनहागा, सुभाष नायक, सिकंदर हेम्ब्रम, अनिल डे, पिंटू गोप, घनश्याम बानरा, पांडू हो, सिकंदर होनहागा, फिरोज प्रधान, कृष्णा महतो, रामलाल गोडसोरा, सोमा गोडसोरा, डिंबू होनहागा, साधुचरण होनहागा, रमा गोप, सिंगराय होनहागा समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed