Spread the love

प्राथमिक विद्यालय छोटा दावना का विद्यालय भवन जर्जर; मंत्री चंपाई सोरेन ने लिया संज्ञान; डीएसई और विधायक प्रतिनिधि ने विद्यालय पहुंच कर जाना हाल।

जल्द बनेगा प्राथमिक विद्यालय छोटा दावना का तीन कमरों का नया भवन…

सरायकेला (संजय मिश्रा)

Advertisements
Advertisements

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छोटा दावना के बेहद ही जर्जर भवन में नामांकित 103 बच्चे पढ़ रहे हैं। गिर रहे छत के प्लास्टर से कभी भी भयानक हादसा होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा जब इसकी सूचना स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन को दी गई। तब मंत्री चंपाई सोरेन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर विभाग को इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम विद्यालय पहुंचे। जहां विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य की मौजूदगी में विद्यालय के जर्जरावस्था का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने बताया कि उक्त विद्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए पूर्व में भी राशि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। परंतु स्थल उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी। विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार और स्थानीय विधायक मंत्री चंपाई सोरेन शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर सतत प्रत्यनशील है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंत्री चंपाई सोरेन ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सरायकेला अंचलाधिकारी के माध्यम से विद्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए स्थल का चयन करने की प्रक्रिया की जा रही है। वर्तमान की पूरी स्थिति से मंत्री चंपाई सोरेन को अवगत करा दिया गया है। और जल्द ही विद्यालय में नामांकित कुल 103 बच्चों के पढ़ने के लिए 30 से 35 लाख की लागत से तीन कमरों वाले प्राथमिक विद्यालय छोटा दावना के नए भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश सरदार, वार्ड सदस्य अलबेला किस्कू एवं सरायकेला प्रखंड के मध्यान भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed