Spread the love

बड़ाचिरू में बाल श्रम व बाल विवाह को लेकर रात्रि शिविर का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। खूंटपानी के बड़ाचिरू पंचायत अंतर्गत गिंडीमुंडी में बाल श्रम और बाल विवाह जैसे मुद्दों कों लेकर एस्पायर सामाजिक संस्था की ओर से रात्रि शिविर लगाकर आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक किया. जिसमें आये दिन बढ़ते हुए बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसे घटनाएं पश्चिमी सिंहभूम जिला में बढ़ते जा रही हैं.

एक बड़ी संख्या मे बच्चें इसके शिकार हो रहे हैं. इस गंभीर समस्याओं कों देखते हुए संस्था गांव-गांव जाकर लोगों कों जागरूकता कर रही हैं और बच्चों कों शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में खूंटपानी प्रखंड में संस्था द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसका उद्देश्य सभी बच्चों कों विद्यालय से जोड़ना हैं.

इस मौके पर बड़ाचिरू पंचायत के मुखिया नरेंद्र बानरा, रुपेश सरकार, सपना पात्रों, लालसिंह गोप, सतारी होनहागा, मुक्ता जोंको, डूबलिया बानरा, चोक्रो बानरा, ग्रामीण मुंडा, शिक्षा प्रेमी समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed