Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक; लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर उपायुक्त ने दिया बल…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वही संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है।

बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। वही सभी एएनसी में गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। वैसे स्वास्थ्य केंद्र जिनकी स्थिति काफी जर्जर है एवं पहुंच पथ दयनीय है, उन स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर एमटीसी में एडमिट कराएं। ताकि बच्चे का उचित देखभाल हो सकें। वहीं अभियान चलाकर यक्ष्मा, कुष्ट रोगियों की पहचान करने तथा यक्ष्मा के चिन्हित मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेसर एवं एचआईवी जाँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वही ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर सभी महिलाओं किशोरीयों का स्वास्थ्य जाँच कराने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स को सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, आंख जांच कर बच्चों एवं परिजनों को निशुल्क चश्मा वितरण करने, मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण मे भी शत-प्रतिशत बच्चों एवं महिलाओं के छूटे हुए टीकाकरण सुनिश्चित करने, आइडिया/एमडीए के तहत सभी दवाईया ससमय वितरण करनें (अपनें समक्ष खिलाने) के निर्देश दिए।

वही ड्रग इंस्पेक्टर को सभी दवा खाना एवं क्लिनिक का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाने तथा अच्छी/सही दवाएं उचित मूल्य पर आम जनों को मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें, अवैध तरिके से संचालित केन्द्रों पर नियम संगत करवाई करे तथा वैध केन्द्रो पर शिशुओ का लिंग जाँच ना हो यह सुनिश्चित करे।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, डीपीएम एनआरएलएम, सभी एमओआईसी, सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed