इमोशनल इंटेलिजेंस विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला स्थित मॉडल महिला कॉलेज में आईआईसी सेल एवं आईक्यूसी के तत्वाधान में इमोनशनल इंटलिजेन्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. स्पार्कलीन देई रहीं। उन्होंने इमोनशनल इंटलिजेन्स को जीवन की हर क्षेत्र में उपयोगी बताया।
उन्होंने छात्राओं को दैनिक जीवन में सामाजिक, शैक्षणिक एवं व्यवसाय के क्षेत्र में इसके उपयोग पर बल दिए। उन्होंने इमोनशनल इंटलिजेन्स के हर पहलुओं को जैसे आत्म जागरूकता, समानुभूति, अभिप्रेरणा, आत्म-नियमन और सामाजिक कौशल के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किए। उन्होंने इस अवसर पर आत्म जागरूकता के आंतरिक और बाह्य स्थिति को बारकी ढंग से समझाए। उन्होंने छात्राओं को अपनी मजबूती तथा कमजोरी को पहचान करना तथा कमजोरी को अपना बाधक न मान कर उसको सुधार कर आगे बढ़ने पर जोर दिया।
उसने निर्णयन क्षमता पर छात्राओं को अवलोकन एवं सकारात्मक वर्त्तालाप करने पर जोर दिए। उन्होंने सफलता को एक पड़ाव न मानकर इसको एक यात्रा के रूप में मानकर आगे बढ़ने के लिए आत्म अभिप्रेरण पर जोर दिए। उन्होंने जीवन में सामाजिक कौशल का वृहद पक्षों पर जोर जैसे कि विद्यालय खेल टीम, संगठन, परिवार, कार्यस्थल में एक दूसरो के साथ अच्छी भाव के साथ पेश आना आदि की जानकारी दी। मंच का संचालन इतिहास विभाग के शिक्षक चन्द्रशेखर राय ने की। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।