Spread the love

एमओयू के तहत मगध सम्राट हॉस्पिटल में 42 वर्षीय गरीब महिला के पेट से सफल ऑपरेशन कर निकाला गया 10 किग्रा वजन का ट्यूमर…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन जमशेदपुर और मगध सम्राट हॉस्पिटल के बीच हुए एमओयू के तहत जरूरतमंद लोगों के सफल सर्जरी एवं इलाज किए जा रहे हैं। इसके तहत आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल में बुधवार को एक गरीब महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से 10 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकाला गया है। गरीब महिला का ऑपरेशन रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन जमशेदपुर और मगध सम्राट अस्पताल प्रबंधन के साथ पिछले दिनों हुए एमओयू के तहत निःशुल्क किया गया। जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पारगामा की रहने वाली 42 वर्षीया महिला रेबती महतो ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है।

महिला का ऑपरेशन डॉ. नीलोफर ने की है। सफल ऑपरेशन की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार मगध सम्राट अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल चाल जाना। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना की। बताते चलें कि रेबती महतो के पति हिमांशु कुमार महतो किसान है। और सामान्य किसान परिवार से आने के कारण ऑपरेशन जैसे महंगे इलाज में परेशानी आ रही थी। इधर ट्यूमर के बढ़ जाने के कारण रेबती काफी पीड़ा का अनुभव कर रही थी। परंतु नि:शुल्क सफल ऑपरेशन के बाद रेबती ने भगवान का धन्यवाद करने के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन का आभार जताया।

रोटरी क्लब 40 जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क इलाज कराएगा:-
पिछले बुधवार को ही रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन और आदित्यपुर के मगध सम्राट अस्पताल के साथ हुए एमओयू के तहत रोटरी क्लब और अस्पताल प्रबंधन दोनों साथ मिलकर सालभर में 40 जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क इलाज कराएगा. इसके तहत मरीज का साधारण इलाज के साथ उनका सर्जरी (ऑपेरशन) भी कराएगा. एमओयू के साथ ही पिछले बुधवार को तीन मरीज को भर्ती लिया गया था।

जिनके हर्निया और ह्यड्रोसिल का ऑपेरशन निःशुल्क किया गया। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ. अशोक अविचल और अस्पताल के निदेशक डॉ. ज्योति कुमार ने बताया कि करार के मुताबिक एक सप्ताह में ही चार मरीज आशु कुम्हार, तार मांझी और शिवा मांझी के साथ रेबती महतो का सफलता पूर्वक डॉ. नीलोफर के द्वारा ऑपेरशन किया गया है। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन के कोषाध्यक्ष एसके झा, प्रेस प्रवक्ता शंकर पाठक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की सदस्य प्रीति सैनी और राजेश्वर जायसवाल मौजूद रहे।

Advertisements

You missed