Spread the love

चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर; एसडीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला: चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है । कार्यक्रम के आयोजन को लेकर 13 समिति बनाई गई है। उक्त जानकारी राजकीय कला केंद्र के सचिव सह सरायकेला अनुमंडलाधिकारी सुनिल कुमार प्रजापति ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। एसडीओ ने बताया कि सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त है. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को भैरव पूजा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा। आठ अप्रैल को शुभघट के साथ चैत्र पर्व का आगाज होगा। उन्होंने बताया कि नृत्य कार्यक्रम 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें छऊ नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव में सरायकेला शैली के साथ साथ जिला के अन्य दो नृत्य शैली खरसावां व मानभूम शैली का समागम होगा।

एसडीओ ने कहा कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में आचार संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। एसडीओ ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर बनायी गयी विभिन्न प्रकार के समितियों को दायित्व दिया गया है कि वे अपने कार्यो का निर्वहन करें। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो, छऊ कलाकार रंजित आचार्य उपस्थित रहे।

एक नजर कार्यक्रम पर

भैरव पूजा : 7 अप्रैल

शुभ घट : 8 अप्रैल
झुमकेश्वरी माता की पूजा : 9 अप्रैल

यात्रा घट : 10 अप्रैल
वृंदावन घट : 11 अप्रैल

गोरिया भार : 12 अप्रैल
कालीका घट: 13 अप्रैल

Advertisements

You missed