Spread the love

मरांगहातु में आजसू पार्टी की हुई बैठक; खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जीत दिलाने का लिया गया संकल्प…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। कुचाई के मरांगहातु गांव में आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड के ओबीसी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी तांती की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा की उपस्थिति में बैठक की गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा के एनडीए भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को कैसे जीत दर्ज कराई जाए उस पर रणनीति तय की गई है.

इस दौरान आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि देश में 400 सीटों का लक्ष्य एनडीए ने रखा है. राज्य में एनडीए मजबूत है। जनता देश के पीएम मोदी को तीसरी बार और मजबूती से प्रधानमंत्री के रूप में देखने को उत्सुक है. उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. आजसू और भाजपा की विचारधारा एक है. भाजपा और आजसू के बीच अच्छा समन्वय स्थापित हो यह बेहद जरूरी है.

वही जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा ने कहा कि आजसू पार्टी इस लोकसभा चुनाव में अपने एनडीए प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित कराने के लिए पूरे दमखम के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि विकसित झारखंड के लक्ष्य को जनता के सहयोग से हम सभी को मिलकर पूरा करना है.इस दौरान कई अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा.मौके पर ओबीसी जिला सचिव बसंत महतो, खरसवां प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक दे, मंगल सिंह सोय, भगवान डांगिल, सेवन सोय, बेरगा सोय, बबलू सोय आदि उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed