शिक्षिका नियुक्ति में धांधली का लगाया गया आरोप…
सरायकेला: विद्युत महतो
सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षिका नियुक्ति को लेकर नियुक्ति में गड़बड़ी करने का आरोप मुख्यमंत्री, विधायक,उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया गया है। आवासीय बालिका विद्यालय कुकड़ु में संविदा के आधार पर महिला अभ्यर्थियों से विज्ञापन संख्या 02/2023 दिनांक 06-10-2023 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था।
विज्ञापन कंडिका 05 के अनुसार आवेदित अभ्यार्थियों का नियुक्ति मैरिट के आधार पर करना था। विभाग द्वारा मैरिट सूची बनाने के बाद इन्टरव्यू भी लिया गया और परीक्षाफल प्रकाशित किए बिना लोकसभा चुनाव 2024 के आदर्श आचार संहिता के बीच ही मनमानी ढंग से शिक्षिका के रूप में योगदान कराया गया।
जिसमें आवेदिका अनिता महतो, जुही कुमारी,सुनीता महतो एवं प्रमिला महतो ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करते हुए नियुक्ति को रद्द करने का लिखित मांग मुख्यमंत्री, विधायक एवं आला अधिकारियों से किया है।