सांपों की देवी मां मनसा की पूजा के भव्य घट यात्रा में हैरतअंगेज झापान खेल; बंगाल से आए करतब बाजों ने ने जहरीले नाग सांपों के साथ दिखाया खेल…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। मां मनसा क्लब और कैवर्त समाज के तत्वावधान कोलाबीरा बस्ती के मंदिर टोला स्थित मां मनसा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से सांपों की अधिष्ठात्री देवी मां मनसा की वार्षिक पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार की देर दोपहर घट यात्रा के साथ किया गया। इसे लेकर निकाली गई भव्य घट यात्रा में पहली बार इस वर्ष झापान का आयोजन किया गया। जिसमें बंगाल से आए भक्त करतब बाजों द्वारा जहरीले नाग सांपों के साथ हैरतअंगेज खेला का प्रदर्शन किया गया।
मौके पर सैकड़ों की संख्या में घट यात्रा में शामिल श्रद्धालु ग्रामीणों ने झापान में जहरीले नाग सांपों का खेला देखते हुए मां मनसा के जय जयकारे लगाते रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल सहित कैवर्त समाज के लाल बाबू कैवर्त, बुद्धेश्वर कैवर्त, ध्रुव कैवर्त, प्रदीप कैवर्त, आनंद कैवर्त, विश्वनाथ कैवर्त, मिलन कैवर्त एवं प्रमथ कैवर्त सहित समाज के अन्य लोगों ने बताया कि मां मनसा की वार्षिक पूजा और असीम अनुकंपा से क्षेत्र में जहरीले सांपों का भय नहीं रहता है। और लोग कृषि कार्य सहित अन्य सभी कार्यों को सरलता पूर्वक कर पाते हैं।
जहरीले नाग सांपों के साथ अपनी भोक्ता टीम के साथ हैरतअंगेज खेला का प्रदर्शन कर रहे भोक्ता गुरु शंकर दास ने बताया कि अभ्यास और साधना के बल पर जहरीले नाग सांपों के साथ खेल का प्रदर्शन किया जाता है। उन्होंने आम जनों से सांपों के पास नहीं जाने और इस तरह के खेला का प्रदर्शन करने का प्रयास नहीं करने की अपील की।
