Spread the love

आपसी जमीन विवाद और डायन कुप्रथा अंधविश्वास के बीच सहोदर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की डनकू को मारकर की हत्या; हत्यारे छोटे भाई ने खुद फोन कर स्थानीय मुखिया को दी हत्या की सूचना; अहले सुबह सरायकेला थाना पहुंचकर किया आत्मसमर्पण…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत हाड़ुवा गांव निवासी 64 वर्षीय विशु पूर्ति ने अपने ही सहोदर भाई 67 वर्षीय साधु पूर्ति की डनकू (बैल के गले में बांधने वाली लकड़ी) से मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद विशु खुद सरायकेला थाना जाकर हत्या करने की बात स्वीकारते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। घटना सोमवार की रात की है।

विशु पूर्ति सोमवार की रात अपनी भाभी सुकुरमुनी पूर्ति की हत्या करने की नीयत से उनके घर गया था। लेकिन पत्नी को बचाने के लिए जब बड़ा भाई साधु पूर्ति ने विरोध किया तो गुस्साए विशु पूर्ति ने अपने बड़े भाई की ही हत्या कर दी। हत्या की सूचना विशु ने खुद फोन कर गांव के मुखिया दुबराज पूर्ति ऊर्फ सोमा पूर्ति को दी। मुखिया दुबराज पूर्ति ऊर्फ सोमा पूर्ति ने सरायकेला पुलिस को मामले से अवगत कराया और कहा कि हत्यारा खुद ही थाना आत्मसमर्पण के लिए जा रहा है। मंगलवार की सुबह करीब सवा पांच बजे विशु पूर्ति जैसे ही थाना पहुंचा और अपना परिचय पुलिस को दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मामला जो सामने आया:-
विशु पूर्ति की पत्नी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। विशु को शंका हो रही थी कि उसकी भाभी सुकुरमुनी ने डायन बिसाही कर उसकी पत्नी को बीमार किया है। इसको लेकर अक्सर दोनों परिवार के बीच झगड़े होते थे। इसके साथ ही दोनों भाइयों के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद भी वर्षों से चल रहा था। सोमवार की रात बिशु पूर्ति नशे मे धुत होकर अपने बड़े भाई के घर पहुंच गया और भाभी सुकरमुनी को कमरे से घसीटते हुए घर से बाहर निकाल कर पिटाई करने लगा।

तब तक अपनी पत्नी को बचाने के लिए साधु पूर्ति वहां पहुंचा और अपने छोटे भाई मारपीट करने से मना करने लगा। लेकिन विशु ने पास ही रखे डनकू उठाकर अपने भाई के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। भाई की हत्या के बाद मौके पर ग्रामीण जुटने लगे तो बिशु वहां से भाग गया और सुबह घटना की सूचना मुखिया को उसने दी और खुद थाना चला गया।

पांच बच्चों का पिता था मृतक:-
मृतक साधु पूर्ति की चार बेटियां व एक बेटा है। बेटा गुजरात में मजदूरी करता है। पिता की मौत की सूचना बेटे को फोन से दे दी गई है। इधर घटनास्थल पहुंची सरायकेला पुलिस ने मौके से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

अर्जुन उरांव, थाना प्रभारी, सरायकेला थाना ने बताया
बिशु पूर्ति ने अपने बड़े भाई साधु पूर्ति की डनकू से मारकर हत्या कर दी है और खुद थाना आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर पहले से ही झगड़े होते थे। डायन बिसाही का भी आरोप पीड़ित परिवार पर लगाया जा रहा है।

Advertisements

You missed