जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत एक जागरुकता रैली निकाली…
सरायकेला:नवीन प्रधान
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला खरसावां के सौजन्य एवं प्रकाश जन सेवा संस्थान सरायकेला तथा उत्क्रमीत उच्च विद्यालय अरुवा, कुचाई के संयुक्त प्रयास से जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत एक जागरुकता रैली निकाली गई। लोगों को संदेश दिया गया कि बरसात के जल को व्यर्थ जाने न दें।
पृथ्वी का जल स्तर तेजी से घट रहा है इसलिए सभी ग्रामीण जागरुक होकर अपने अपने घरों में बरसात के जल को संरक्षित करने का प्रयास करें तभी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल सफल होगा। तरूण सिंह ने कहा हर घर जल के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में हर घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है।
इस योजना की शुरुआत भारत सरकार जल मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2019 को की गई और वर्तमान में 5 राज्य गोवा, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, गुजरात पूर्ण रुप से शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिए हैं। झारखंड में वर्तमान 63 फीसदी कार्य हो चुका है जिसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।