Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में हुआ वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में कक्षा नर्सरी से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल का अंक पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य आदित्य दुबे और अभिभावक सनद आचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

वंदना के उपरांत प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक विशेष दिन है। पूरे वर्ष भर के पठन-पाठन को चंद् घंटे में आंकना संभव नहीं है। फिर भी उसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता है। हमारे बच्चे बहुत ही परिश्रमी और कुशल हैं। सभी बच्चे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ें यही हमारी शुभकामनाएं हैं। अभिभावक सनद आचार्य ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की।

इसके तहत कक्षा नर्सरी में तनवी नंदा प्रथम स्थान, आरोही मिश्र द्वितीय स्थान और धीरज महतो तृतीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान पूर्वाश्री आचार्य, द्वितीय स्थान श्रेया आचार्य और तृतीय स्थान अवनी आचार्य को प्राप्त हुआ। कक्षा यूकेजी में आराध्या आचार्य प्रथम स्थान, तारिका महतो द्वितीय स्थान और देव साथुआ तृतीय स्थान प्राप्त किए।

कक्षा प्रथम ए में आशा महतो प्रथम स्थान, हर्षिता महापात्र द्वितीय स्थान और शुभदीप माझी तृतीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा प्रथम बी में मनीषा पड़ीहारी ने प्रथम, जीत नायक द्वितीय और प्रेम साहु तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा द्वितीय ए में दक्ष आचार्य प्रथम, सुलोचना ओरांव द्वितीय, सुष्मिता माजि तृतीय स्थान मिला। कक्षा द्वितीय बी में निशिता दुबे प्रथम स्थान, तनुश्री मोदक द्वितीय स्थान, मनीषा सरदार तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा तृतीय ए में गौरव महतो प्रथम, श्रीतीजा आचार्य द्वितीय और गुड्डी महतो तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय बी में संपूर्ण पानी प्रथम, आकाश महतो द्वितीय और बिभुदत्ता षड़ंगी तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed