Spread the love

टीमनिया गांव में हुई वार्षिक गोराम धरम पाऊड़ी पूजा…

सरायकेला (संजय कुमार मिश्रा )। रोहिणी के 7 दिन बाद डाहा के अंदर आने वाले पहले रविवार को होने वाली परंपरागत वार्षिक गोरम धरम पाऊड़ी पूजा का आयोजन टिमनिया गांव में किया गया। इस अवसर पर गांव के जाहेर स्थान में गांव के पुजारी डोमन माझी ने कुल देवी देवता गोराम धरम का आह्वान कर गांव के सुख शांति एवं अच्छी कृषि के लिए प्रार्थना की। जिसके बाद उपस्थित ग्राम वासियों ने प्रत्येक 8 घर पर एक बलि का अर्पण किया। इसके साथ ही ग्राम वासियों ने मन्नते मांगते हुए जाहेर स्थान में बकरे की बलि दी। ग्रामवासी झाड़ेश्वर महतो ने बताया कि मान्यता रही है कि वार्षिक पूजा के संपन्न होने से गांव में महामारी का प्रकोप नहीं होता है। साथ ही अच्छी वार्षिक कृषि और ग्राम क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहती हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed