Spread the love

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री चंपाई सोरेन ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश…

15 योजनाओं के साथ मॉडल टाउन के रूप में संवरेगा “अपना सरायकेला”…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। बड़े शहरों की तरह “अपना सरायकेला नगर पंचायत” भी मॉडल टाउन के रूप में आकर्षक और सुसज्जित हो, ऐसा स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा परिवहन मंत्री का हमेशा से प्रयास रहा है। इसी प्रयास को साकार रूप देने के लिए पूर्व में मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के विकास एवं नागरिक सुविधा को उत्कृष्ट करने के लिए कुल 15 महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की गई थी।

जिसमें उन्होंने सरायकेला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को जुडको लिमिटेड रांची के साथ समन्वय स्थापित कर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था। उक्त कार्य की प्रगति को लेकर मंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जुडको के जीएम बीके राय, डीपीएम संतोष कुमार, स्वर्णरेखा परियोजना/ खरकई नहर प्रमंडल आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार एवं सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा के साथ वर्चुअल बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने निर्देश दिया कि सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, जुडको लिमिटेड रांची एवं सरायकेला अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से आगामी 25 एवं 26 अगस्त को स्थल निरीक्षण करते हुए विस्तृत विश्लेषण एवं चर्चा करेंगे। तथा डीपीआर निर्माण के लिए एक इंपैनल एजेंसी का चयन करेंगे। जो अगले 14 से 20 दिनों के भीतर इसका रिपोर्ट तैयार कर और डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजने का काम करेंगे।

बैठक में सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 योजनाओं में से मुख्यतः 10 योजनाओं के लिए जमीन चिन्हित किए जाने की आवश्यकता है। जिसमें से सात योजनाओं का जमीन चिन्हित कर उसकी भू-विवरणी तथा नक्शा जुडको को उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही महत्वाकांक्षी मैरीन ड्राइव योजना के लिए सरायकेला अंचलाधिकारी के साथ सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन के साथ विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य उर्फ टुलु भी मौजूद रहे।

इन प्रमुख योजनाओं से सरायकेला नगर पंचायत का होगा कायाकल्प:-
डेली मार्केट में बहुमंजिली मंडी हाउस का निर्माण, बाजार में मल्टी कॉम्पलेक्स का निर्माण, माजना घाट में पार्क का निर्माण, कुदरसाई शिव मंदिर में पार्क का पुनर्निर्माण, पब्लिक दुर्गा मंदिर का सौंदर्यीकरण, दीवानसाई ने मैरेज हॉल का निर्माण, खरकाई नदी में माजना घाट के पास बियर का निर्माण एवं अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना खरकाई नदी के किनारे मैरीन ड्राइव का निर्माण।

Advertisements

You missed