श्रम अधीक्षक का पदभार ग्रहण किये अविनाश ठाकुर…
सरायकेला: संजय मिश्रा । श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रभार में चल रहे अविनाश ठाकुर ने शुक्रवार को श्रम अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया के सभी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि श्रम से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर मजदूर साथी उनसे सीधे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। उन्होंने मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से उनके जुड़ने की अपील की। तथा बताया कि इसके प्रचार प्रसार के लिए सभी स्तर पर व्यापक प्रयास किया जा रहा है।
