Spread the love

भाजपा नगर महामंत्री सुमित कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों द्वारा गरीबों का इलाज नहीं किए जाने का मामला उठाया…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। भाजपा के सरायकेला नगर महामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह से मुलाकात किये। मुलाकात के क्रम में उन्होंने पूरे सरायकेला-खरसावां जिला भर में आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों के द्वारा इलाज नहीं करने की बात बताई। सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि अधिकतर निजी अस्पताल द्वारा पुराना लाखों रुपया बकाया होने की बात कह कर आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं कर रहे हैं। और मरीजों को निजी अपने खर्चे में इलाज करने को बातें कर रहे हैं।

निजी अस्पतालों के द्वारा इस योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है और मजबूरी में वह अपना सामग्री को बेचकर कर्ज लेकर निजी खर्च में इलाज करा रहे हैं। इससे लोगों के ऊपर दोहरा भार पड़ रहा है और व्यक्ति अपने गरीबी से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत करते हुए सिविल सर्जन से आग्रह भी किया है कि पूरे जिले में किन-किन निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज किया जा रहा है, इसकी जानकारी विभिन्न मीडिया के माध्यम से जनमानस को उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया है।

Advertisements

You missed