भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सरायकेला आठ दिनों के प्रथम चरण का ग्राम प्रवास कार्यक्रम संपन्न किया…
सरायकेला : संजय मिश्रा । भाजपा के तेज तर्रार नेता रमेश हांसदा का 8 दिन का प्रथम चरण का प्रवास मंगलवार को जोनबुनी और हेरमा पंचायत का भ्रमण कर समपन्न हुआ। इस अवसर पर ऑटोडीह में ग्रामीण महिलाओं ने अपनी समस्याओं को भाजपा नेता को बताया। महिलाओं ने खास कर पीने का पानी की किल्लत का दुखड़ा सुनाया। महिलाओं ने बताया कि बहुत दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
कई महिलाओं ने आवेदन देने के बाद अभी तक पेंशन नहीं आने की बात भी बताई। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि 8 दिन का ग्राम प्रवास काफी प्रभाव पूर्ण रहा। कुल 48 गांव का भ्रमण इस ग्राम प्रवास कार्यक्रम उन्होंने किया। सीधे जनता से मुलाकात कर उनके समस्याओं को काफी करीब से जाना जा सकता है।
दुर्गा पूजा के बाद भी यदि आचार संहिता में यदि देरी होगी तो प्रवास कार्यक्रम जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में चिन्मय महतो, बाबूराम मार्डी, बीरसिंह मुर्मू, बिशु महतो, सपन महतो, सुखलाल महतो, सीताराम हांसदा, चतुर हेंब्रम आदि उनके साथ रहे।