Spread the love

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर आदित्यपुर मांझी टोला खड़काई नदी में रिजर्वायर डैम बनाने की मांग की…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए आदित्यपुर मांझी टोला खड़काई नदी में रिजर्वॉयर डैम बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने बताया है कि टाटा-कांड्रा सड़क के दाहिने तरफ बसे जयप्रकाश उद्यान, हरिओम नगर, नगीना पूरी, रिवर व्यू कॉलोनी, दींदली बस्ती, बैंक कॉलोनी, माझी टोला, सालडीह बस्ती आदि क्षेत्र में साल में 6 महीना गर्मी में सभी चापाकल कुआं सूख जाते हैं। नगर निगम की ओर से लाखों रुपया खर्च कर पानी की सप्लाई टैंकर द्वारा की जाती है।

बुरुडीह में बनने वाली इंटकवेल का पूरा होने वर्षो लगेंगे। इस क्षेत्र में बसने वाले हजारों लोग पानी का जुगाड़ करने में हालत खराब हो जाता है। लगभग सभी घरों में डीप बोरिंग एवं कुआं है लेकिन रिचार्ज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। हजारों घरों में कुआं एवं डीप बोरिंग के रिचार्ज के लिए खड़काई नदी में माझी टोला के नीचे 5/7 फीट का रिजर्वायर बनाया जाना चाहिए। रिजर्वायर बनाने का लागत भी बहुत ज्यादा नहीं होगा।

माझी टोला के नीचे रिजर्ववायर बनाने से खड़काई नदी में पानी का अच्छा खासा जमाव होगा। जिससे नदी किनारे बसे उपरोक्त सभी बस्ती में पानी का स्तर अपने आप ऊपर उठ जाएगा। जिससे इन लोगों को पानी की समस्या का काफी हद तक निदान हो जाएगा। इसलिए उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि आदित्यपुर मांझी टोला के नीचे एक रिजर्वायर बनवाने की कृपा करें। इस अवसर पर पूर्व उपप्रमुख माईकल महतो, विशु महतो, सपन महतो, मुंडा सरदार आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed