Spread the love

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने वोटर कार्ड में आ रही समस्या को लेकर निराकरण के लिए पदाधिकारियों को लिखा पत्र…

सरायकेला: संजय मिश्रा । भाजपा नेता नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने वोटर कार्ड लोगों को नहीं मिलने की शिकायत किया है। सरायकेला भाजपा नेता और नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि लोगों को नए वोटर कार्ड बनाने के लिए उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में संपर्क किया जा रहा था। इसी दौरान सैकड़ो लोगों से शिकायत मिली कि 6-8 महीना पहले जिनका नया वोटर कार्ड बनाया गया हो या पुराने वोटर कार्ड में कुछ सुधार किया गया हो, ऐसे मतदाताओं का पहचान पत्र अभी तक नहीं आया है।

Advertisements
Advertisements

भाजपा नेता ने इसकी शिकायत जिले के उपायुक्त सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को किया है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि सरायकेला पोस्ट ऑफिस के द्वारा ही वोटर कार्ड का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में बीएलओ के माध्यम से वोटर कार्ड वितरण किया जाता था तो स्थानीय लोगों को सही समय पर मतदाता पहचान पत्र मिल जाते थे।

वर्तमान समय में वोटर कार्ड लोगों को नहीं मिलना बहुत ही गंभीर मामला है और इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का भाजपा नेता सुमित चौधरी द्वारा आग्रह किया गया है।

Advertisements

You missed