जेबीकेएसएस जेएलकेएम की सरायकेला प्रखंड टीम ने साथी की माता के निधन पर परिवार को किया आर्थिक सहयोग…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जेबीकेएसएस जेएलकेएम के खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के सेरेंगदा निवासी लखी चरण महतो की माता जी के निधन पर जेबीकेएसएस जेएलकेएम के सरायकेला प्रखंड टीम उनके आवास पर पहुंची। और उनके आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरायकेला प्रखंड टीम द्वारा उनके परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पोली हो, नित्यानंद महतो, फागुराम महतो, अजीत कुमार महतो, संजय कुमार महतो, मनसुक महतो, अमित कुमार महतो, राकेश कुमार महतो, प्रख्यात लेखक एवं गायक कृष्ण चंद्र महतो एवं सुबोध चंद्र महतो सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Related posts:
