Spread the love

भोया स्कूल में लगभग 63.40 लाख से बनेगी चाहरदीवारी, विधायक दशरथ गागराई ने किया शिलान्यास…

सरायकेला: संजय मिश्रा    खूंटपानी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोया में झारखंड शिक्षा परियोजना से 2300 फीट चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा. गुरुवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण का शिलान्यास किया. बताया गया कि इस योजना में लगभग 63.40 लाख रुपए खर्च होंगे. इस दौरान विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर विधायक को एक मांग पत्र भी सौंपा. विधायक दशरथ गागराई ने हर्ष जताते हुए कहा कि विद्यालय के चाहरदीवारी निर्माण से विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. साथ ही चाहरदीवारी निर्माण से विद्यालय परिसर में बच्चे सुरक्षित रहेंगे.

वहीं विद्यालय के स्वरूप में भी बदलाव आएगा. विधायक ने बताया कि सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. शिलान्यास के दौरान उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. अब विकास की गति नहीं रुकेगी क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसको बहुत जल्द निपटाया जाएगा. पहले भी बहुत से सड़क, चाहरदिवारी से लेकर अन्य विकास कार्य कराए गए हैं.

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, समाजसेवी बासंती गागराई, शिक्षा विभाग के कनिय अभियंता शिवेंद्र लाल, सहायक अभियंता कौशल कुमार, अशोक मुंडारी, संवेदक इबरार अहमद, जयसिंह पुरती, दिनेश ईचागुटु, अर्जुन हेम्ब्रम आदि उपस्थित रहे.

You missed