Spread the love

आस्था का महापर्व छठ व्रत शुरु, आज होगा नहाय खाय…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर जिलेभर में तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही क्षेत्र छठी मैया के मनोहारी गीतों के गुंजायमान होने से समूचा क्षेत्र छठमय होने लगा है। सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर घाट व कुदरसाई घाट में छठ को लेकर सफाई कार्य किया जा रहा है। इन घाटों में विद्युत व्यवस्था भी की जा रही है।

आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ व्रत पर विशेष प्रसाद तैयार करने को लेकर छठ व्रतियों ने बेहद ही शुद्धता के साथ बृहस्पतिवार को गेहूं को धोकर सुखाया। गेहूं से आटा तैयार किया गया। इसके साथ ही नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से छठ व्रत शुरू हो जाएगा। 18 नवंबर शनिवार को खरना के दिन छठ व्रती दिन भर उपवास रख कर शाम को खीर व रोटी खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत करेंगे। नहाय खाय को लेकर कद्दु, गुड़ व नया चावल की बिक्री जमकर हो रही है। बांस की बनी दाउरा व सूप की बिक्री भी होने लगी है।

मंडियों में फलों की बिक्री हुई तेज:-

इधर बाजार पूजन सामाग्री के साथ फल बाजार सज कर तैयार हो चुके हैं। मंडियों में फलों की बिक्री तेज हो गई है। बाजार में फल इस बार बीते साल की तुलना तकरीबन 10 फीसदी महंगे हैं। छठ पूजा में विभिन्न प्रकार के फलों का विशेष महत्व है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीददारी कर रहे हैं। बताया गया कि शुक्रवार को साप्ताहिक हाट के साथ छठ बाजार लगने से खरीददारी में और तेजी आएगी।

छह महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाय-खाय से होगी। इस दिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करते हैं। इसको लेकर कद्दू खरीदना अनिवार्य रहता है। कद्दू की भारी मांग की वजह से 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। बांस से बने सूप बाजार में 70 रुपये से लेकर 240 रुपये तक है। दाउरा की कीमत 200 से लेकर 450 रुपये तक है।

यह है फलों का भाव

नारियल : 25-30 रुपये
सेव : 160-200 रुपये

अंगूर : 200 -250 रुपये
केला : 40-80 रुपये दर्जन

डाब : 30-40 रुपये
ईख : 20-40 रुपये जोड़ा

नारंगी : 40-50 रुपये
नाशपाती 120-160 रुपए

अनार- 200- 240 रुपए
हल्दी 70-80 रुपए

अदरक 60-80 रुपए

Advertisements

You missed