Spread the love

चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल ने सरायकेला मंडल कारा का दौरा कर बंदियों को दी कानूनी जानकारी…

सरायकेला  संजय मिश्रा

चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम साह द्वारा रविवार को सरायकेला मंडल कारा का दौरा किया गया। इस दौरान जेल में बंद कैदियों के केस की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें कानूनी जानकारी दी गयी। चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता राधेश्याम शाह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जिला व्यवहार न्यायालय के दूसरे तल्ले पर लीगल एंड डिफेंस का कार्यालय संचालित है।

जहां तीन अधिवक्ता कार्यरत है। अधिवक्ता राधेश्याम शाह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जेल में बंद वैसे बंदियों के केस की स्थिति देखी जाती है जो न्यायालय में लंबित है एवं उनकी केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है। निरीक्षण के दौरान कई ऐसे बंदी पाए गए जो अपने केस के लिए अधिवक्ता नहीं रख पाए हैं उन्हें रविवार को नि:शुल्क केस की पैरवी के लिए आवेदन पत्र भरवाया गया।

कुछ कैदियों का बैल हो चुका है परंतु वे अपना बैल बॉन्ड नहीं भर पाए हैं उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की टीम ने सरायकेला मंडल कारा में महिला वार्ड में महिला कैदियों से उनके केस का स्थिति का पता लगाया गया। इस दौरान तीन महिला कैदियों ने अपना केस लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से केस के पैरवी के लिए आवेदन दिए। मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के नील भार्गव व सुमित कर्मकार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed