Spread the love

स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ; पहले दिन स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता अपनाने की शपथ…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सरकारी स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत पहले दिन शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक स्वच्छता शपथ लिया गया। कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि सरायकेला प्रखंड के सभी विद्यालयों में जागरूकता पूर्वक स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला में एक प्रतिज्ञा के साथ स्वच्छता का सामुहिक शपथ लिया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र व छात्राएं, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों, अभिभावक तथा प्रधान शिक्षक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर शपथ ली कि हम अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने के साथ साथ अपने आस पास गली मुहल्ले को साफ रखने हेतु लोगों से अपील करेंगे। ना हम गंदा करेंगे और ना और किसी को गंदा करने देंगे।

जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करेंगे एवं दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने हेतु विद्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबंध समिति की सदस्य दुखु राम साहू, प्रधान शिक्षक उत्तम कुमार महान्ती, शिक्षिका श्रीमती कमला सत्पथी, श्रीमती रीता रानी नंद, श्रीमती लेखिका रथ, श्रीमती रुनु नंद, श्रीमती यामिनी प्रीतम तथा रीना सरंगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed