मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस ने पीएम व गृहमंत्री का किया पुतला दहन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: मणिपुर की घटना को लेकर जिले के कपाली स्थित टीओपी चौक मे गुरुवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट मेंबर तस्लीमा मल्लिक के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। जिसमे कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार व भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तस्लीमा मल्लिक ने कहा कि मणिपुर के बिगड़ते हालातों को काबू करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं पूरे देश में सामने आ रही है। लेकिन प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। उनकी केंद्र सरकार से मांग है कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाए और सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफा लिया जाए।
कांग्रेसियों की मांग है कि उक्त मामले के दोषियों को सख्त सजा दी जाए। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और पीड़ित परिवारों को राहत ओर सुरक्षा प्रदान की जाए। मौके पर पीसीसी डेलीगेट तस्लीमा मल्लिक, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव फरहत बेगम, मरजीना खातून, शहजादी बेगम, राबिया खातून, रोशन जहान, राजू अंसारी, महमूद आलम, तमन्ना परवीन, शाहिद परवेज, शाहनवाज आलम, नरेश कुमार सिंह, बेजन्ती बारी, अनामिका सरकार, रीना सिंह, सुमन होनहागा, फूलों तायषुम व बबलू पूर्ति समेत अन्य उपस्थित रहे।
