Spread the love

राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी एवं एसपी ने केभीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल का किया निरीक्षण…

सरायकेला (संजय मिश्रा)

सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सरायकेला मुख्यालय संजय चौक स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में किए जा रहे तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर, विभिन्न कक्षाएं, पुस्तकालय, लैब इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने, तैयारियो का मॉक ड्रिल सुनिश्चित करने तथा नगर पंचायत सरायकेला कार्यपालक पदाधिकारी को विद्यालय परिसर एवं शहरों की साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

महामहिम राज्यपाल महोदय के संभावित कार्यक्रम  :-
सोमवार को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का सरायकेला- खरसावां जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। राज्यपाल का कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे सरायकेला मुख्यालय संजय चौक स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला से प्रारंभ होगा। यहां कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल विद्यालय परिसर का भ्रमण एवं छात्राओं से संवाद स्थापित करेंगे। इसके तत्पश्चात राज्यपाल ओल्ड एज होम सरायकेला के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिसके बाद राज्यपाल अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला में उपस्थित हो छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर पंचायत भवन इटाकुदर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां राज्यपाल जनता के साथ संवाद कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

You missed