Spread the love

पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक।

सरायकेला: संजय मिश्रा : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने 14वां एवं 15वें वित्त आयोग, पंचायत शुद्धिकरण योजना, पंचायत प्रज्ञा केंद्र एवं अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन यथाशीघ्र जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर नियमित रुप से जीपीसीसी की बैठक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के लंबित मानदेय भुगतान को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए जिला को सूचित करने के निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतू सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तर पर समीक्षा करें तथा योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर निर्धारित समयावधी में पूर्ण कराए। बैठक में मुख्य रुप से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी चांडिल सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास राय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।